उत्तर प्रदेश

मुखबिर ने दी ऐसी सूचना कि तत्काल मौके पर पहुंच गई पुलिस,जब तलाशी ली तो देख कर रह गए दंग.

Ram Mishra
28 Aug 2020 8:27 PM IST
मुखबिर ने दी ऐसी सूचना कि तत्काल मौके पर पहुंच गई पुलिस,जब तलाशी ली तो देख कर रह गए दंग.
x

अमेठी(राम मिश्रा):अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने एक महिला को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.महिला को पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नया कोट धरौली से गिरफ्तार किया गया है.महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब अग्रिम कारवाई में जुट गई है.

बता दें कि अमेठी पुलिस अधिकारियो के आदेश के बाद क्षेत्र में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.इसी अभियान के तहत पुलिस के द्वारा लगातार अवैध देशी शराब बनाने व तस्करी करने वाले क्षेत्रों में धरपकड़ की जा रही है.इसी क्रम महिला को 60 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि मुखविर की सूचना के आधार पर नया कोट धरौली निवासी एक महिला सुशीला को 2 प्लास्टिक के डिब्बे में भरी 60 लीटर से अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है.

Next Story