उत्तर प्रदेश

हत्या के मामले में हुआ जबरदस्त खुलासा हत्या के मामले में हुआ जबरदस्त खुलासा:....तो इसीलिए दोस्तो ने की थी अंकित की निर्मम हत्या.

Ram Mishra
6 Jun 2020 5:56 PM IST
हत्या के मामले में हुआ जबरदस्त खुलासा हत्या के मामले में हुआ जबरदस्त खुलासा:....तो इसीलिए दोस्तो ने की थी अंकित की निर्मम हत्या.
x

राम मिश्रा,अमेठी:अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र मे 48 घण्टे पूर्व हुई ट्रैक्टर चालक की हत्या का अमेठी एसपी ख्याति गर्ग ने खुलासा किया है.मामले मे संलिप्त दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोबाइल फोन,धारदार हथियार बरामद किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है... एसपी अमेठी के मुताबिक के मुताबिक ट्रैक्टर लूटने के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

दरअसल पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है गौरतलब हो कि 4 जून को युवक के पास खेत की जुताई के लिये फोन आता है जब युवक बताये स्थान पर ट्रैक्टर लेकर पहुचता है तो उसे वहाँ कुछ दूर भुसहरी गाँव ले जाया जाता है उस दौरान चालक को कुछ देर के लिये ट्रैक्टर बन्द करने के लिये बोला जाता है जब युवक नीचे झुक कर बन्द करने की कोशिश करता है उस दौरान बांके से उसके सर पर वार कर दिया जाता बुरी तरह घायल होने के बाद उसे ट्रैक्टर से नीचे धकेल दिया गया जब इतने से मन नही भरा तो ट्रैक्टर के रोटावेटर से दबा-दबा कर जान से मार कर पूरी घटना को अंजाम दिया जाता है।

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच और छानबीन शुरू की थी...

पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुये 48 घंटे के अंदर हुई इस घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.अमेठी पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम देने के लिये हत्या की साजिश रची गई थी जिसके बाद पुलिस मोबाइल फोन कॉल के जरिये दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा जा रहा है... इनके पास से घटना क्रम मे प्रयुक्त समान भी बरामद कर लिया गया है।

Next Story