अमेठी

कल अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसानों को करेंगी सम्मानित

Special Coverage News
23 Feb 2019 8:05 PM IST
कल अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी किसानों को करेंगी सम्मानित
x

राम मिश्रा,अमेठी:लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे अमेठी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है. जनता को लोक लुभावने सौगात देने की भी शुरुवात हो रही है. कुछ इसी तरह अमेठी में इस समय देखने को मिल रहा है. अमेठी से चुनाव हारने के बाद लगातार अमेठी मे सक्रिय बनी रहने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी कल फिर अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही है. केन्द्रीय मंत्री कल करीब 11 बजे तक अमेठी पहुँचेगी. सबसे पहले कपड़ा मन्त्री स्मृति ईरानी जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचेगी. वहाँ पर वे प्रधानमंत्री द्वारा गोरखपुर से किसान सम्मान निधि योजना का किसानों और नेताओ के साथ लाइव प्रसारण दिखेंगी. फिर वहीं से अमेठी जिले के किसानों को किसान सम्मान निधि की पहली किस्त देकर इस योजना का अमेठी में शुभारंभ करेगी. इसके बाद वही प्रधानमंत्री के 3 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.

वहीं बीजेपी के जिला प्रवक्ता ने रविवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर कहा कि सबसे पहले स्मृति ईरानी जी भारत सरकार ने किसानों के लिए सम्मान निधि देने की घोषणा की है. तो अमेठी जिले के किसानों के लिए वो आ रही है क्योंकि प्रधानंत्री जी गोरखपुर में करेंगे को स्मृति ईरानी जी अमेठी में इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और अमेठी के किसानों को इस सम्मान निधि का चेक सौपेंगी. उसके बाद अमेठी में आगामी 3 मार्च को प्रधानमंत्री का अमेठी एक दिवसिये दौरा प्रस्तावित है. उसी के संबंध में वो अमेठी के भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और आगे के कार्यक्रम की रुपारेखा तय करेंगी.

इस पूरे कार्यक्रम को लेकर अमेठी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि कार्यक्रम की शुरुआत गोरखपुर से करेंगे. इस संबंध में निर्देश मिले हैं कि इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. तो अमेठी में भी जनता और लाभार्थियों को दिखाने की व्यवस्था की जाएगी और इस योजना के तहत अमेठी जिले के लघु और सीमांत कृषक लगभग एक लाख 76 हजार किसानों का पंजीकरण कर लिया है. और ये पंजीकरण लगातार जारी है. साथ ही पंजीकरण जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक पंजीकरण किया जाएगा. कल इस योजना का माननीय प्रधानमंत्री जी शुभारंभ करेंगे. और अमेठी जिले के अधिकांश किसानों का इस योजना का लाभ मिलेगा. जिससे उनके खाते में 2 हजार रुपए जाएंगे.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story