अमेठी

UP की पत्थर दिल पुलिस:पुत्र की राह तकते-तकते पथरा गई आँखे,नही पसीजी पुलिस

Special Coverage News
22 Feb 2019 10:52 AM GMT
UP की पत्थर दिल पुलिस:पुत्र की राह तकते-तकते पथरा गई आँखे,नही पसीजी पुलिस
x

राम मिश्रा अमेठी: विदेश में नौकरी कर मुकद्दर चमकाने का सपना देख रहे एक युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया धोखाधड़ी की जानकारी और विदेश गए बेटे का अनुबंध अवधि समाप्ति के बाद भी बेटे की वतन वापसी न होने और बेटे से बात भी न हो पाने से आहत पिता ने विदेश मंत्रालय में शिकायत की थी मंत्रालय ने प्रदेश के डीजीपी को एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश भी दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं किए जाने से आहत पिता ने एक बार फिर विदेश मंत्रालय से न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है प्रकरण-

मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मझेरिया मजरे जाखाशिवपुर से जुड़ा है यहां के निवासी सलीम उल्ला के पुत्र को एक स्थानीय एजेंट ने सऊदी में दोहा कतर का बीजा दिलाकर दो वर्ष के अनुबंध पर विदेश भेजा था सलीम उल्ला का कहना है कि अनुबंध की समय सीमा बीत जाने के बाद भी न तो बेटे की वापसी हो पा रही है और न ही उससे बात हो पाती है एकाध बार जब बात भी हुई तो ऐसा प्रतीत हुआ कि वह किसी दबाव में है और अचानक फोन काट दिया गया बेटा कहां है इसका जवाब एजेंट नहीं देता है ।

विदेश मंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिया कार्रवाई का आदेश-

सलीम उल्ला ने एजेंट अकरम और आसिफ पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बेटे की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय में गुहार लगाई थी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विदेश मंत्रालय के अधिकारी आर ए मीना ने बीते 19 दिसंबर को प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर अधीनस्थ पुलिस को एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही रिपोर्ट मांगी थी।

पुलिस नही कर रही कार्रवाई-

इस निर्देश के मुताबिक सलीम उल्ला ने स्थानीय कोतवाली पुलिस, सीओ और एसपी को विदेश मंत्रालय की चिट्ठी के साथ प्रार्थनापत्र भी दिया बावजूद इसके अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ पीड़ित सलीम उल्ला ने एक बार फिर विदेश मंत्रालय को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

बोले जिम्मेदार-

मामला संज्ञान में नही है जल्द ही उक्त मामले पर उचित कार्रवाई की जायेगी ।

क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना

Next Story