उत्तर प्रदेश

Amroha Breaking News, : आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, जंगल में लकड़ी लेने गए 10 लोग झुलसे

Shiv Kumar Mishra
21 May 2022 8:00 PM IST
Amroha Breaking News, : आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, जंगल में लकड़ी लेने गए 10 लोग झुलसे
x

अमरोहा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से कनेटा गाँव में मातम पसर गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा है जबकि मृतकों के शव पीएम के लिए भिजवाए गए है।

मिली जनकारी के मुताबिक अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील के कनेटा गाँव में जंगल में लकड़ी लेने गए लोगों पर आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी है। इस घटना में 10 लोग झुलसे गए। जबकि झुलसे 5 लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। घ्यायलों का इलाज जारी है। '

मजदूर बारिश से बचने को टिपलर के नीचे बैठे थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ यकायक बिजली कौंधी और आसमान से आग का गोला जमीन से आ टकराया , फिर क्या था वहाँ चीख पुकार मच गई। देखा तो तीन मजदूरों की साँसे थम चुकी थी।



Next Story