उत्तर प्रदेश

अमरोहा की महिला अधिकारी ने जताई हत्या की आशंका, बोली इमानदारी से काम नहीं कर सकते

Shiv Kumar Mishra
27 Sept 2020 12:25 PM IST
अमरोहा की महिला अधिकारी ने जताई हत्या की आशंका, बोली इमानदारी से काम नहीं कर सकते
x

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार को लेकर लगातार सख्त होने के बात कह रही हो वहीं एक उन्हीं की महिला अधिकारी ने यह कहकर कि अब इमानदारी से काम करना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन हो गया है. इस कथन से योगी सरकार पर अब कई सवाल खड़े हो गए है.

मेरठ , बलिया और अब अमरोहा की नगर पंचायत अधिकारी दीपिका शुक्ला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि अब ईमानदारी से काम करना फील्ड में मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि उनकी जान का खतरा लगातार बना हुआ है. नगर पंचायत जोया की EO ने अपनी हत्या की आशंका जताई है.

उन्होंने ये भी कहा कि नेताओं,दबंग,कर्मचारियों के गैंग से परेशान वो फिलहाल खासी परेशान है. फील्ड में महिला अफसरों का उत्पीड़न हो रहा है. जबरन फाइल पर साइन कराना और ठेके को लेकर दबाव बनाना आम बात हो गई है. इस दबाब पूर्ण रवैये में नौकरी कैसे की जा सकती है.

बता दें कि इसी प्रकार बलिया जिले की एक महिला अधिसाषी अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस अधिकारी पर भी दबाब बनाकर काम करने केलिए प्रेरित किया गया था और डिप्रेशन में आकर उसने ये कदम उठा लिया.

Next Story