उत्तर प्रदेश

गन्ना परिषद अमरोहा के ए पी ओ, एस पी सिंह की फेसबुक हैक कर दोस्तो से हैकरों ने रुपए मांगे..

Desk Editor
14 July 2021 11:43 AM IST
गन्ना परिषद अमरोहा के ए पी ओ, एस पी सिंह की फेसबुक हैक कर दोस्तो से हैकरों ने रुपए मांगे..
x

अमरोहा : गन्ना विकास परिषद अमरोहा में तैनात सहायक परियोजना अधिकारी सूरजपाल सिंह की फेसबुक आई डी हैकरों ने हैक कर ली हैं ।

बुलंदशहर निवासी गन्ना विकास परिषद अमरोहा में तैनात सहायक परियोजना अधिकारी सूरजपाल सिंह ने कहा है, कि कोई भी हैकरों के बहकावे में आकर रुपये ना भेजे । हैकरों ने फेसबुक पर मेसज भेजकर रुपये भेजने को कहा है "

गन्ना विकास परिषद अमरोहा के सहायक परियोजना अधिकारी सूरजपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक अमरोहा को दिए शिकायती पत्र में हैकरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं । गन्ना विभाग के ए पी ओ सूरजपाल सिंह ने अपने मोबाईल नंबर से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी मित्र जाल साजो के बहकावे में आकर रुपये ना भेजे ।

Next Story