उत्तर प्रदेश

यूपी : लूट के मामले को दबाने को लेकर 2 CO और 3 इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों पर पर केस दर्ज!

Arun Mishra
29 March 2023 11:23 AM IST
यूपी : लूट के मामले को दबाने को लेकर 2 CO और 3 इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों पर पर केस दर्ज!
x
इन सभी आरोपियों पर बदमाशों को शह देने का आरोप है. मामला 2014 का है.

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में दो क्षेत्राधिकारी (CO) और तीन इंस्पेक्टर (Inspector) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है. इस मामले में कुल 8 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. लूट के मामले को दबाने को लेकर 2 CO, 3 इंस्पेक्टर पर केस दर्ज हुआ है.कोर्ट के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर ये FIR दर्ज हुई है. इन सभी आरोपियों पर बदमाशों को शह देने का आरोप है. मामला 2014 का है.

दरअसल, ये पूरा मामला अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहाँ पुलिसकर्मियों ने लूटी हुई गाड़ी को लावारिस दिखाकर नीलाम कर दिया था. पुलिसकर्मियों ने ये पूरा कारनामा लुटेरों से मिलीभगत कर किया था.

आपको बता दें कि 2014 में हसनपुर में सीओ रहे जितेंद्र सिंह का प्रमोशन हो गया। अब वह वर्तमान में एएसपी हैं. उनकी तैनाती लखनऊ में चल रही है. जबकि अनिल समानिया नोएडा से सीओ के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं. इंस्पेक्टर रामपाल भाटी मथुरा में तैनात हैं. साथ ही इंद्रमणि वर्मा भी अब सेवानिवृत हो चुके हैं.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story