अमरोहा में दर्दनाक हादसा, कंटेनर पलटने से 6 लोगों और 14 पशुओं की मौत

अमरोहा में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार कंटेनर पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं कंटेनर में सवार 14 पशुओं की भी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तो मौके पर तुरंत पुलिस प्रशासन पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि जयपुर से एक व्यापारी कंटेनर में पशु लेकर अमरोहा आ रहा था. तभी गजरौला थाना क्षेत्र के NH9 ग्राम मोहम्मदाबाद के पास यह हादसा हो गया ।
Next Story