उत्तर प्रदेश

ट्रैक्टर से भिड़ी तेज रफ्तार बुलेरो, तीन की मौत

ट्रैक्टर से भिड़ी तेज रफ्तार बुलेरो, तीन की मौत
x

उत्तर प्रदेश के औरैया में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। औरैया कन्नौज मार्ग पर बेला थाना क्षेत्र के लिए पुरवा रावत और पटना गांव के बीच तेज रफ्तार बुलेरो ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में बुलेरो सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

मंगलवार देर रात बेला थाना क्षेत्र के पुरवा ललाऊ निवाई राधाकृष्ण का परिवार सुखखा पुरवा कन्नौज से शादी समारोह में शामिल होकर बुलेरो से अपने घर ललऊपुरवा आ रहे थे। जैसे ही यह लोग पुरवा रावत के पास पहुंचे तभी बुलेरो चालक सुनील ने संतुलन खो दिया और आगे चल रहे ट्रैकटर से जा टकराई।

हादसे में मोहित (22) पुत्र राधाकृष्ण, अर्चना पत्नी सुनील व उनकी आठ माह की पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि सुनील, राहुल घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर बेला, दिबियापुर, सहयल थाने की पुलिस के साथ एएसपी मौके पर जा पहुंचे। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story