- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- औरैया मे युवक की...
औरैया मे युवक की डूबने से मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
यूपी के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के पुरवा झाबर ग्राम के रहने वाले नीतीश कुमार उम्र 18 बर्ष अपने साथियों के साथ नदी नहाने के लिए गया हुआ था , नहाते समय नीतीश का पैर फिसल गया और एक गहरे गड्ढे में चला गया , नीतीश कुमार जव बाहर नहीं निकला तब साथियों ने वहां लोगों को जानकारी दी , इस घटना की जानकारी परिवार वालों को जैसे ही मिली घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े ।।
वही ग्रामीणों द्वारा फफूँद थाना पुलिस को जानकारी दी गई , थाना पुलिस को जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंच कर गोताखोरों के द्वारा नीतीश की तलाश सुरु कर दी , कई घंटे के बाद गोताखोर बच्चे को निकलने में सफल हुए लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोरस्मार्टम के लिए भेजा ।बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। और पुलिस का कहना है जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगा ।