उत्तर प्रदेश

औरैया में चार शव फांसी पर लटके मिले, मचा हडकम्प

Shiv Kumar Mishra
1 Oct 2020 9:49 PM IST
औरैया में चार शव फांसी पर लटके मिले, मचा हडकम्प
x
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.दिबियापुर थाना इलाके के गाँव सेहुद में एक ही फंदे पर 4 शव झूलते मिले. चार शव की बात सुनकर गाँव में कोहराम मच गया और इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल पुलिस को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची है.

मिली जानकारी के मुताबिक दिबियापुर थाना क्षेत्र के सेहुद गाँव में मां और 3 बच्चों का शव फांसी पर लटका मिला है. इन शवो को देखकर लोग हैरान तो तब रह गये जब 21 दिन की बच्ची के गले में भी फांसी का फंदा लगा हुआ था. इस तरह की वारदात से गाँव में मातम पसर गया है. फांसी पर लटकाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिए है.

जिले के आला अधिकारीयों को जब घटना की जानकारी मिली है तो मौके के लिए रवाना हुए है और मौके पर एक्सपर्ट और फोरेंसिक टीम डॉग स्कवाइड लेकर पुलिस पहुची है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


Next Story