औरैया

सोशल मीडिया पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल

Shiv Kumar Mishra
17 Jan 2021 12:38 PM GMT
सोशल मीडिया पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल
x
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के चहुमुंखी विकास के लिए पढ़ाई से लेकर खेल तक शामिल किया है।ताकि बच्चों में मानसिक विकास के साथ शारिरिक विकास हो सके ! लेकिन योगी सरकार के प्रयास के बाद भी शिकायतों में कमी नही आ रही है।

पिछले कुछ सालों से सरकारी स्कूलों की वजह से सरकार की काफी किरकिरी हुई है। फिर वो चाहे मिडडेमील को लेकर हो या फिर स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का मामला हो।

मामला औरैया जिले के NPRC रुरुगंज का है।जहाँ सोशल मीडिया पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि बीआरसी बिधूना से एनपीआरसी रुरुगंज के लिए लोडर में भरकर जूते भेजे गये थे जहाँ पर लोडर से जूतों की बोरियां उतारते हुए स्कूली बच्चे दिखाई दिए और ये पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई।

वही जब इस पूरे मामले में BSA से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षक से इस पूरी घटना की जानकारी की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

अमित शुक्ला

Next Story