उत्तर प्रदेश

Allahabad HC का गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव, अयोध्या के संतों ने दी ये प्रतिक्रिया

Arun Mishra
2 Sept 2021 8:57 AM
Allahabad HC का गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव, अयोध्या के संतों ने दी ये प्रतिक्रिया
x
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने हाईकोर्ट को धन्यवाद कहा है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के सुझाव पर अयोध्या के संतों ने खुशी जताई है. संतों ने हाईकोर्ट के सुझाव को स्वागत योग्य बताया है. साथ ही संतों ने केंद्र सरकार से इसे तत्काल अमल में लाने की अपील भी की है. गौरतलब है कि कोर्ट ने केंद्र सरकार (Government) को गाय को राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित कर संसद में बिल पेश करने का सुझाव दिया है.

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने हाईकोर्ट को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि बहुत से राष्ट्रीय संगठन कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि गाय में धार्मिक आध्यात्मिक और वैज्ञानिक गुण पाए जाते हैं. ऐसे गोवंश की यदि पूजा की जाए तो समृद्धि संस्कार और देश की उन्नति होती है. गौ की हत्या देश के लिए हानिकारक है. आचार्य सत्येंद्र दास ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोर्ट के द्वारा दिए गए सुझाव को स्वीकार करते हुए जल्दी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए.

वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि हाईकोर्ट को इसके लिए साधुवाद देते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए.

जगतगुरु राम दिनेशाचार्य ने भी हाईकोर्ट के सुझाव का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के लिए बेहद प्रसन्नता का फल है. गाय हमारी मां है. हमारे शास्त्रों में गाय की महिमा और महत्व का वर्णन किया गया है. वहीं, जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि इसके लिए पीढ़ियों से कान तरस गए. पीढ़ियों ने इसके लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दे. पूरे देश में गाय की हत्या प्रतिबंधित होगी.

Next Story