उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामले में रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने एक और केस में आजम खान को आरोपी बनाया है। बता दें कि वर्ष 2020 में कोतवाली रामपुर में दर्ज हुए मुकदमे के मामले में पुलिस ने दोबारा जांच की और मामले में आजम खान (Azam Khan) को आरोपी बनाया है। बता दें कि आजम खान (Azam Khan) पर आरोप है कि उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फर्जी बनवाकर मान्यता प्राप्त की थी।
बता दें कि रामपुर की स्पेशल एमपी/एमएलए (MP/MLA) कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीते शुक्रवार को आजम खान को इस केस में वारंट जेल में तामील करा दिए थे। अब इस मामले की सुनवाई 19 मई को कोर्ट में होगी। इस संबंध में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।