Archived

मुलायम सिंह को बड़ा झटका, अमर सिंह लड़ेगें उनके खिलाफ चुनाव मिला ऑफर !

मुलायम सिंह को बड़ा झटका, अमर सिंह लड़ेगें उनके खिलाफ चुनाव मिला ऑफर !
x

मंगलवार को वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "अमर सिंह बड़े नेता हैं, अगर वे चाहें तो 2019 में आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. अगर ये सीट हमारे कोटा में आती है तो हम उन्हें खुशी-खुशी ये सीट ऑफर करेंगे. इसके अलावा SBSP के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं. हालांकि, एनडीए सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारा अभी होना बाकी है."

बता दें कि बीते दिन लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान अमर सिंह प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे. हालांकि अमर सिंह अभी राज्यसभा सांसद है. वो समाजवादी पार्टी के सांसद है. लेकिन पार्टी ने उन्हें निकाल दिया है. उनकी बीजेपी से बढती नजदीकियां देखकर ही निकाले गए है.


अमर सिंह कभी मुलायम सिंह के सबसे खासमखास व्यक्तियों में गिने जाते थे लेकिन अचानक अखिलेश सरकार में आकर उनकी भूमिका नगण्य हो गई. इसको देखकर उन्होंने उसी समय एक पार्टी का गठन करके लोकसभा चुनाव लड़ा. जिसमें उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवारों और उनकी जमानत भी जब्त हो गई. इसके बाद भी मुलायम सिंह यादव ने उनको समाजवादी पार्टी से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर राज्यसभा भेजा. अब उनके भगवा होने के प्रबल संकेत मिले है और मुलायम से बाय बाय भी हो चुकी है.


अमर सिंह अब बीजेपी या उनके सहयोगी दल से आज़मगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हो सकते है हालांकि अभी उस क्षेत्र से मुलायम सिंह यादव सांसद है. उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव को हराया था.

Next Story