- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आजमगढ़
- /
- आजमगढ़ के हीरालाल यादव...
लखनऊ: आजमगढ़, तरवा थाना अंतर्गत ग्राम साराय भादी (खरिहानी) के निवासी हीरालाल यादव पुत्र अक्षयवर यादव ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और आला अधिकारियों को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई. हीरालाल ने रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब से लखनऊ में मुलाकात की.
हीरालाल ने कहा है कि बीते 31 दिसंबर को पड़ोसियों से कुछ विवाद हो गया। जिसके कारण स्थानीय थाना पुलिसकर्मी और पड़ोसी सर्द अर्धरात्रि में दरवाज़ा तोड़कर घर में घुस गए। उस वक़्त घर के सभी लोग सो रहे थे। वे घर में रखे सभी सामान को तोड़-फोड़ कर तहस नहस कर दिये। बक्शे में रखें पैसें भी लूट लिए। एक मोटरसाइकिल थी उसे भी उठाकर लेकर चले गए।
हीरालाल ने आगे कहा कि पुलिस ने अपना डर दिखाने के लिए फायर भी किया। उनके ऊपर फर्जी रूप से पुलिस ने 307 का केस भी दर्ज कर दिया है। वे इससे बहुत भयभीत हो गए हैं और उनकी पत्नी इससे डरकर मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई हैं। सनद रहे कि हीरालाल मुंबई में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं और कुछ दिनों पूर्व ही मां को ब्रेन हैमरेज होने पर घर आए थे।