- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- आजमगढ़
- /
- हेड मास्टर की स्कूल...
हेड मास्टर की स्कूल जाते समय सुबह ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या
आज़मगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव निवासी व हरैया ब्लाक के अखईपुर में कंपोजिट परिषदीय विद्यालय में इंचार्ज हेड मास्टर 46 वर्षीय संजय यादव पुत्र राजबली यादव गुरुवार सुबह घर से विद्यालय के लिए जा रहे थे।
जीयनपुर क्षेत्र के बाइपार भट्ठे के पास बाइक से धमके अज्ञात बदमाशों ने सामने से आकर गोली मार दी। गोली कमर के ऊपर लगी, जिससे वह वहीं गिर गए। थोड़ी दूर मौजूद लोग शोर मचाए। लोगों को देख बदमाश भाग निकले। तत्काल इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल सिधारी पर ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घर में कोहराम मच गया।
वही विद्यालय के शिक्षकों में भी दहशत के साथ मातम पसर गया लोग घटना को अलग-अलग नजरिए से देख रहे थे। हालांकि पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी लेकिन यह नहीं स्पष्ट हो सका है कि हमलावर कौन थे वह किस नियत से और किस अदावत के चलते घात लगाकर फायर करके भागे।
बताया जा रहा है कि संजय यादव प्रतिदिन की तरह सुबह 8:30 बजे विद्यालय जाने के लिए निकले थे और 9:00 बजे के आसपास बाईपार भट्टे के पास पहुंचे थे तभी घटना को अंजाम दे दिया गया।