आजमगढ़

आजमगढ़ में ट्रक ने बाइक को पीछे से रौंदा, 2 महिलाओ की मौत

Shiv Kumar Mishra
6 Dec 2022 4:00 PM IST
आजमगढ़ में ट्रक ने बाइक को पीछे से रौंदा, 2 महिलाओ की मौत
x

जेके शुक्ला

पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के सरायपुल बाजार के समीप मंगलवार दिन में 12बजे ट्रक ने चलती बाइक को पीछे से रौद दिया।जिसमे बाइक सवार दो महिलाओ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भिजवाते हुए दोनो महिलाओ के शव को पोस्टमार्टम हेतु आजमगढ़ मर्चरी भेज दिया।

पवई थाना क्षेत्र के रैदा गांव निवासी मदन अपनी माता सुशीला(55)और अपने पड़ोस की एक महिला शोभावती (45)को बाइक पर बैठा कर जौनपुर जिले के शाहगज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती अपने किसी रिश्तेदार को देखने जा रहा था।बाइक मदन चला रहा था।जैसे ही उसकी बाइक पुलसराय बाजार के पास पहुंची ,पीछे से तीव्र गति से आ रही ट्रक ने बाइक समेत उसे रौद दिया।जिसमे बाइक पर बैठी दोनो महिलाओ सुशीला और शोभावती की मौके पर दर्दनाक हो गई और मदन गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ के मर्चरी में भेज दिया।तथा घायल मदन को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पवई भेजवाया जहा से डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।घटना में मृत सुशीला के तीन पुत्र और शोभावती के तीन पुत्र और दो पुत्रियां है।

Next Story