आजमगढ़

क्यों ना हो योगी सरकार बदनाम जब संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ही करेंगे ऐसा काम ...

Desk Editor
17 Oct 2022 3:59 PM IST
क्यों ना हो योगी सरकार बदनाम जब संबंधित अधिकारी और कर्मचारी ही करेंगे ऐसा काम ...
x

मदद को हाथ पहुंचे गांव में कहीं-कहीं

कागज पर सब कुछ है मौके पर कुछ नहीं

डॉक्टर एचएम पटेल सपा विधायक सगड़ी

न टूटा है बड़ा बांध न हुई है बड़ी तबाही

झूठी खबर फैलाने पर होगी कार्यवाई

राजीव रतन सिंह SDM सगड़ी

आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के महुला गढ़वल बाँध पर बाढ़ ने मचा रखा है तबाही

यह आरोप लगाते हुए सगड़ी विधान सभा के सपा विधायक डॉक्टर एच एन पटेल ने मीडिया को बताया कि हम चार दिन से बंधे पर हैं

हमने अधिकारियों से बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए पानी बिजली और राशन की डिमांड किया किंतु कागज पर सब कुछ है मगर मौके पर कुछ नहीं

हमने अधिकारियों से कहा कि जो जानवर बाढ़ मे फसे हैं उनको बाहर निकालने के लिए बड़ी नाव की ब्यवस्था की जाय किंतु आज चार दिन होगये मगर उनके कान पर जू तक नहीं रेंगा।

अबतक जो जानवर बाहर आगये है उनको खाने के लिए अभी तक चारा की कोई ब्यवस्था नहीं होपायी है

बच्चे भूख से बिल बिला रहे है और जानवर चारा के अभाव मे चिल्ला रहे हैं।

जब कि कागज पर सारी ब्यवस्था फिट है और मौके पर कुछ नहीं हैं। जब कि बन्धा टूट गया है चारो तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है ।

हला कि इस सम्बन्ध मे उप जिला अधिकारी सगड़ी राजीव रतन ने मीडिया से कहा कि लोग झूठी खबर फैला रहे हैं कि बन्धा टूट गया है

ऐसी कोई बात नहीं है बीच से रिंग बन्धा टूटा है जो छोटा बांध है बाढ़ से पीड़ित जनता के लिए सरकार की तरफ से सारी ब्यवस्था कर दी गयी है

Next Story