- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बांदा
- /
- लडकी को लडका पसंद न...
लडकी को लडका पसंद न आने पर लडकी ने की खुदकुशी, पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुटी
उत्तर प्रदेश के बांदा में 20 साल की लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी तय होने के बाद से वो तनाव में रहने लगी थी. जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक प्राइमरी जांच में यह बात सामने आई है कि लड़की की शादी जिस लड़के से तय हुई थी वो उसे पसंद नहीं था. कई बार उसने परिजनों को यह बात समझाने की कोशिश पर किसी ने उसकी नहीं सुनी. इससे परेशान होकर उसने फांदा लगाकर खुदकुशी कर ली
. फिलहाल घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. यह मामला कमासिन थाना के ममसी खुर्द गांव का है, रामगोपाल की 20 वर्षीय बेटी व सभी लोग देर शाम खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह काफी देर तक बेटी के बाहर न निकलने पर परिजनों को कुछ शंका हुई. लड़की की कमरे के अंदर गई तो उसने देखा कि बेटी का शव फंदे से लटकता हुआ है. घर में चीख पुकार मच गई और परिवार के सभी लोग इकट्ठा हो गए. परिजनों का कहना है कि उसे किसी बात को लेकर डांट फटकार नहीं लगाई गई
. पता नहीं किस बात को लेकर उसने इतना बड़ा कदम उठाया. मृतिका BA की छात्रा थी. उसके 2 भाई हैं, एक दिल्ली में नौकरी करता है तो दूसरा चित्रकूट में रहकर पढ़ाई कर रहा है. पुलिस की पूछताछ में परिजन सुसाइड का कोई कारण नहीं बता सके. SHO कमासिन उमेश कुमार सिंह ने बताया कि ममसी खुर्द गांव में एक लड़की ने सुसाइड किया है. जांच में यह पता चल रहा है कि लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी, जो उसे पसंद नहीं थी. इस वजह से वो मानसिक तनाव और नाखुश रहती थी. लड़की के कोई प्रेम प्रसंग की बात सामने नहीं आई है. मामले की गंभीरता से जांच की