- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बांदा
- /
- बांदा चित्रकूट लोकसभा...
बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट जा सकती है अपना दल के खाते में !
2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं इसके पहले सभी राजनीतिक दल सियासी समीकरण साधने का कार्य कर रहे हैं । सूत्रों से हवाले से खबर मिल रही है अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अमित शाह से मुलाकात कर 5 सीटे मांगी हैं जिसमें से बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट भी हो सकती है !
चित्रकूट के अपना दल पदाधिकारियों की मानें तो वह चाहते हैं की यह सीट उनके खाते में जाए ! अब फैसला पार्टी को करना है शायद अगले महीने में सीट पर मुहर लग जाये। लेकिन ये भी स्पष्ट है की भाजपा ये सीट इतनी सरलता से अपना दल को नहीं देगी !
सूत्रों की मानें तो आरएसएस का आन्तरिक सर्वे बता रहा है की मौजूदा सांसद का टिकट कट सकता है।अब यह देखना होगा कि किसके खाते में जा सकती है ये सीट और क्या अपना दल में भी जा सकते हैं मौजूदा सांसद या फिर मानिकपुर विधायक पर दांव लगाएगी पार्टी ?
रिपोर्ट -अनुज हनुमत