

x
यूपी के बांदा में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ डीजीपी की स्पेशल टीम के बाद बांदा पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यूपी के बांदा में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ डीजीपी की स्पेशल टीम के बाद बांदा पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। बांदा पुलिस ने ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाते हुए 45 बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया है।
बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने अचानक ओवरलोड पर कार्रवाई करते हुए ट्रकों को सीज कर दिया। खास बात ये है कि ये कार्रवाई उसी थाना क्षेत्र के अंदर की गई है जहां डीजीपी की स्पेशल टीम ने पुलिसकर्मियों को अवैध वसूली करते पकड़ा था।
अपर एसपी एलबीके पाल ने बताया कि मध्यप्रदेश बॉर्डर से लगे गिरवां थाना क्षेत्र में कई घंटों तक चली चेकिंग में पुलिस ने 45 से ज़्यादा ओवरलोड ट्रक सीज किए। जिनके खिलाफ एसपी शालिनी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है।

शिव कुमार मिश्र
Next Story