- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बांदा
- /
- यूपी : बांदा में एक ही...
यूपी : बांदा में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या, पूरे इलाके में हड़कंप!
बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के गिरवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। बाबा दादी और नाती समेत चाची के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। वहीं चार लोगों की हत्या से आसपास के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है।
#bandapolice थाना गिरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग में एक ही परिवार के 04 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। इस संबंध में वीडियो बाइट पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन ।#UPPolice #अभिनंदन pic.twitter.com/YepQx3Ku1Y
— Banda Police (@bandapolice) April 16, 2023
70 वर्षीय चुन्नू पुत्र गंगा, 68 वर्षीय कैलाशिय पत्नी चुन्नू, चुन्नू पुत्र गंगा 70 वर्ष, 76 वर्षीय तिजनिया पत्नी झंडू, आठ वर्षीय प्रियांशु पुत्र बालेंद्र की हत्या हुई है। बालेंद्र अपनी बहन के घर गया था, ग्रामीणों ने उसको सूचना देकर बुलाया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।