बांदा

अभी अभी बांदा पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटर उस्मान को पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर

Shiv Kumar Mishra
17 March 2023 5:40 PM IST
अभी अभी बांदा पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटर उस्मान को पुलिस मुठभेड़ में किया ढेर
x

प्रयागराज जनपद के थाना कौंधियारा अंतर्गत पचास हजार रुपये का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में उस्मान मारा गया. उस्मान को पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी. उमेश पाल हत्याकांड में उस्मान वांछित था. सीसीटीवी फुटेज में उस्मान ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी. आज सुबह पुलिस ने जब दबिश दी तब उस्मान ने पुलिस को देखते ही गोली चलना शुरू कर दिया.

पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली में उस्मान घायल हो गया. उस्मान की तरफ से चलाई गई गोली में एक सिपाही घायल हो गया. घायल अवस्था में उस्मान को स्वरूप रानी चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अभियुक्त अरबाज भी पुलिस मुठभेड़ में कुछ दिन पहले मारा जा चुका है. एक अभियुक्त सदाकत को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि राजू पाल की हत्या के मुकदमे की सुनवाई काफी तीव्र गति से चल रही है. इसी दौरान उमेश पाल पर आज हमला हो गया. वर्ष 2005 में जब विधायक राजू पाल की हत्या के मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई तो सभी गवाह पक्षद्रोही हो गए थे. जिस समय मुकदमे की सुनवाई हो रही थी. उस समय सपा का शासनकाल था. उसके बाद राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी कि सपा के शासनकाल में अभियुक्तगण अत्यंत प्रभावी हैं इसलिए ट्रायल पर रोक लगा दी जाय.

उच्च न्यायालय ने ट्रायल पर रोक लगा दी थी. जैसे ही बसपा की सरकार वर्ष 2007 में बनी. अतीक अहमद और उसके भाई के खिलाफ मुक़दमे दर्ज किये गए. राजू पाल हत्याकांड के गवाह जो कोर्ट में मुकर गए थे, उन सब ने थाने में एफआईआर लिखवाया कि उनका अपहरण कर लिया गया था और यह कहा गया था कि कोर्ट में अगर नहीं मुकरोगे तो जान से मार दिए जाओगे, इसलिए जान के डर से कोर्ट में बयान से मुकरना पड़ा था, राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल समेत अन्य कई लोगों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. एक साल फरार रहने के बाद वर्ष 2008 में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार होकर अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया.

Next Story