बांदा

सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
x

बांदा में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपित ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ कई आपत्तिजनक शब्द लिखकर वायरल किए थे। इसकी शिकायत भाजपाइयों ने एसपी और शहर कोतवाली पुलिस से की थी।

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात निजामुद्दीन सिद्दीकी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सीएम योगी पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे पढ़कर लोग नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

मांगों पर पुलिस की भी नजर पड़ी और सोशल मीडिया सेल, आरोपी का पता लगाने में जुट गयी। छानबीन के बाद उक्त शख्स की पहचान सरकारी कर्मचारी के तौर पर हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शहर के खाईंपार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।



Next Story