- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी के कीनाराम...
वाराणसी के कीनाराम आश्रम पर चलेग बाबा का बुलडोजर! करोड़ों की है इसकी कीमत
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कीनाराम आश्रम को नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह कें भीतर जमीन खाली करने का आदेश दिया है। अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
जमीन को वाराणसी विकास प्राधिकरण यानी VDA का बताया गया है। नोटिस जारी होने के एक सप्ताह में अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलेगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण यानी VDA की 12 बिस्वा यानी 17600 वर्ग फीट जमीन पर बाबा कीनाराम आश्रम का कब्जा हैद्घ। जमीन खाली नहीं करने पर पुलिस के सहयोग से VDA एक हफ्ते बाद कब्जा कर लेगा।
VDA ने 11 अक्टूबर को कीनाराम आश्रम को भेजा नोटिस
VDA ने 11 अक्टूबर को बाबा कीनाराम आश्रम को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा कि ग्राम भदैनी, परगना देहात, तहसील सदर में आराजी नंबर 970 और 973 का अंश रकबा 0.4036 एकड़ यानी 1636 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण किया है। जमीन के संबंध में कोई कागज नहीं दिखाने पर आश्रम को अवैध तरीके से कब्जा माना जाएगा। उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के निर्देश के अनुसार VDA पुराने रिकार्ड को खंगाल -खंगाल कर अपनी पुरानी जमीन खोज रही है। वीडीए का मानना है कि पुरानी जमीन तलाश कर बेरोजगारों को दुकान बनाकर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
Also रीड: Big FM शुरू करने का जा रहा है हॉरर शो ‘अभिशप्त’, 10 से 12 मिनट का होगा हर एपिसोड
आगरा में भी हुआ था ऐसा ही मामला
ताजनगरी आगरा में बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा। इस दौरान सत्संगियों के कब्जे से करीब 100 करोड़ रुपये की जमीन छुड़ाई गई। आरोप है कि सत्संगियों ने जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र के लोग बहुत खुश हैं।