
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बीजेपी विधायक के बिगड़े...
बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया, वह काम लेकर न आए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आई है। बता दें कि अब यूपी के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर विपक्षी नेताओं ने भाजपा के स्लोगन पर तंज कसना शुरू कर दिया है। थाना क्षेत्र के सोईना गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव के आवास पर शनिवार के दिन होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस होली मिलन समारोह में नवनिर्वाचित विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत भी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे।
उन्होंने एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले भारी मतों से विजयी बनाने पर अपने समर्थकों की प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमारा समर्थन किया है उनका स्वागत है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया कृपा करके वह हमारे पास किसी काम के लिए ना आए। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को वोट देने के बाद ही हमारे पास आए। तब उनका स्वागत एवं अभिनंदन भी होगा। इतना बोलते ही मंच पर बैठे कुछ नेताओं ने समर्थन में तालियां बजाना शुरू कर दिया। विधायक के बिगडे़ बोले का वीडियो बनकर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर हैं। वही सपा ,बसपा व कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के नारे सबका साथ सबका विकास को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया है।
