Archived

आरोपी सुनील राठी का चौकानें वाला खुलासा, बताया क्यों की 'मुन्ना बजरंगी' की हत्या' ?

Arun Mishra
10 July 2018 11:29 AM IST
आरोपी सुनील राठी का चौकानें वाला खुलासा, बताया क्यों की मुन्ना बजरंगी की हत्या ?
x
जेल प्रशासन की तरफ से कुख्यात सुनील राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बागपत : यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या में सुनील राठी का नाम सामने आ रहा है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सुनील राठी ने बताया कि मुन्ना ने उसके लुक पर कॉमेंट किया था, जिससे वह भड़क गया था। सुनील ने पुलिस को बताया कि जेल में टहलने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। सुनील राठी पहले से ही बागपत जेल में बंद है इसलिए इस मामले में उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने दिखा दी है। जेल प्रशासन की तरफ से कुख्यात सुनील राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सुनील राठी ने पुलिस को बताया, 'उसने मुझसे कहा कि मैं बहुत मोटा हूं। मुझे यह पसंद नहीं आया। मैंने बजरंगी से कहा कि पहले अपनी स्थिति सुधारो। इससे हम दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और उसने माउजर बंदूक मेरे ऊपर तान दी। मैंने बंदूक खींच ली और उसे लात मारकर गिरा दिया। जैसे ही वह गिरा, मैंने बंदूक की पूरी गोली उस पर खाली कर दी।'

हालांकि, मुन्ना बजरंगी की हत्या के पीछे यह मामूली सी वजह पुलिस अधिकारियों को हजम नहीं हो रही है। घटना की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया, 'बागपत जेल में मुन्ना से ज्यादा सुनील राठी के लिए परेशानी थी। दूसरे गवाहों ने बताया कि सुनील ने एकांत सेल (आइसोलेशन सेल) के बाहर बने गार्डन में टहलते हुए बिना वजह खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी थी।'

एक अधिकारी ने बताया कि बजरंगी की हत्या पूर्व नियोजित थी। उन्होंने बताया, 'वह पहले से ही हत्या का दोषी था। राठी ने उसकी खोपड़ी पर सारी गोलियां खाली कर दीं। यह पक्का करने के लिए कि वह किसी भी तरह जिंदा न बचे। ऐसा लग रहा है कि मुन्ना बजरंगी के बागपत जेल आने का इंतजार किया जा रहा था।'

उधर, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मुन्ना के शरीर में कोई भी गोली नहीं मिली। सारी गोलियां उसके शरीर को छेदते हुए बाहर निकल गई हैं, इससे यह भी अंदाजा नहीं लगाया जा सका कि कुल कितनी गोलियां लगी हैं।

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि मुन्ना की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल जेल के गटर से बरामद कर ली गई है। इसके साथ ही 10 इस्तेमाल हो चुके खोखे, 2 मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।


Next Story