- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Baghpat breaking news:...
उत्तर प्रदेश
Baghpat breaking news: बागपत में हादसा, घोडा बुग्गी में टक्कर लगने से दो भाइयों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल
Shiv Kumar Mishra
27 Jun 2021 8:22 AM IST
x
Baghpat : बागपत में अनियंत्रित कैंटर ने घोड़ा बुग्गी में टक्कर मारी. बुग्गी में बैठे तीन भाइयों में से 2 की मौत हो गई. जिसमें एक भाई की गंभीर बनी हुई है जिसको अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बागपत जिले के दोघट थाने के गैडबरा बस स्टैंड के पास बडौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर जलभराव की वजह से रोजाना हादसे हो रहे है. घटना के बाद चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया है. वहीं दो मौत होने इलाके में जनता का प्रसाशन के खिलाफ गुसा उबल पड़ा और उन्होंने जाम लगा दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेने का प्रयास किया है. लेकिन स्थानीय लोग मानने को तैयार नहीं है. खबर लिखे जाने तक वहां जाम लगा हुआ है. यह मामला दोघट थाने के गैडबरा बस स्टैंड का है.
Next Story