बागपत

सोशल मीडिया की सनसनी बने 'आइंस्‍टीन चचा' हरेंद्र ने दिया जवाब, आखिर क्‍यों रखते हैं ऐसा हेयरस्‍टाइल

Arun Mishra
24 Feb 2021 9:52 AM IST
सोशल मीडिया की सनसनी बने आइंस्‍टीन चचा हरेंद्र ने दिया जवाब, आखिर क्‍यों रखते हैं ऐसा हेयरस्‍टाइल
x
यूजर्स ने उनके लंबे बालों के लिए उन्‍हें ‘आइंस्‍टीन चचा’ की उपाधि भी दे दी है.

मेरठ के बड़ौत में चाट के दुकानदारों के बीच हुए झगड़े के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चाट विक्रेता हरेंद्र अपने लंबे बालों की वजह से सोशल मीडिया की सनसनी बन गए हैं. उनके वीडियो पर खूब मीम्‍स भी बन रहे हैं.

यूजर्स ने उनके लंबे बालों के लिए उन्‍हें 'आइंस्‍टीन चचा' की उपाधि भी दे दी है. इस मामले में जेल में बंद चाट विक्रेता हरेंद्र ने अब अपने लंबे बाल रखने की वजह का खुलासा किया है.

आइंसटीन चचा ने बताई लंबे चमकीले बालों की असली वजह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में बंद चाट विक्रेता हरेंद्र सांई बाबा के भक्त हैं. उनका पूरा परिवार भी सांई बाबा की भक्ति करता है. हरेंद्र का घर रामबाग कालोनी में सांई मंदिर के पास है. रिपोर्ट के मुताबिक, हरेंद्र के परिवार के ज्‍यादातर सदस्य हर गुरूवार को सांई मंदिर के बाहर प्रसाद बेचने का भी काम भर करते हैं.

परिजनों के मुताबिक, साईं भक्ति की वजह से हरेंद्र ने कभी बाल नहीं कटवाए. वह साल में दो ही बार बाल कटवाते हैं. अपने हेयर स्टाइल के कारण ही हरेंद्र बड़ौत में .चाचे दी चाट दुकान से चर्चित हैं. हरेंद्र फिलहाल जेल में हैं.

वायरल वीडियो (Viral Video) बागपत का है. इलाके में दो गुटों में जमकर लड़ाई-झगड़ा हुआ. ग्राहकों को अपनी-अपनी दुकान में बैठाने को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए थे.

यूपी के बागपत के बड़ौत में दो गुटों के बीच हुई झड़प के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Next Story