Archived

बागपत में अब सरेआम दिनदहाड़े फायरिंग, बडौत में दहशत का माहौल,दो घायल

बागपत में अब सरेआम दिनदहाड़े फायरिंग, बडौत में दहशत का माहौल,दो घायल
x

बागपत: आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग से सरेआम बाजार में हड़कंप मच गया. .बाइक सवार दो युवकों ने सरेबाजार 10 राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में 2 लोगों को गोली लगी. एक महिला और एक युवक घायल हो गये. युवक और महिला के घायल होने की खबर लगते ही मामला रुका. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.


मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बाजार का है. जहाँ दो वाइक सवार युवकों ने आपसी विवाद को लेकर सरेआम फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होता देख कर बाजार में भगदड़ मच गई. इस दौरान इस फायरिंग की चपेट में एक युवक और महिला आये. तत्काल घायलों को जिला चिकत्सालय ले जायागया है जहाँ उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है.


बता दें की बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या से पूरा पुलिस प्रसाशन सकते में है ऐसे में दिन दहाड़े फायरिंग होना एक प्रश्न चिन्ह लगाता है.

Next Story