बागपत

चौधरी ये अखबार वाले हमेशा तेरे खिलाफ ही क्यों लिखते रहते हैं, तो चरण सिंह ने दिया ये जबाब

Special Coverage News
23 Dec 2018 8:59 AM GMT
चौधरी ये अखबार वाले हमेशा तेरे खिलाफ ही क्यों लिखते रहते हैं, तो चरण सिंह ने दिया ये जबाब
x

चौधरी चरण सिंह अपनी सक्रियता के दिनों में एक बार दिल्ली में तुगलक रोड स्थित अपने घर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए किसानों से बतिया रहे थे। बातचीत के दौरान एक किसान ने ठेठ देहाती लहेजे में चौधरी साहब से पूछा- ''चौधरी, ये अखबार वाले हमेशा तेरे खिलाफ ही क्यों लिखते रहते हैं?''


चौधरी चरण सिंह ने हंसते हुए जवाब दिया- ''जब तक ये अखबार मेरे खिलाफ लिखते और छापते रहे तब तक समझना कि तुम्हारा चौधरी ठीक काम कर रहा है! जिस दिन ये अखबार मेरी तारीफ करने लगे तब तुम समझ लेना कि तुम्हारा चौधरी रास्ते से भटक गया है, बेईमान हो गया है!''


यह बात करीब 35 साल पुरानी है, लेकिन मुख्यधारा के मीडिया का चरित्र बिल्कुल नहीं बदला है बल्कि यूं कहें कि और बदतर हो गया है। चौधरी चरण सिंह कहा करते थे- ''देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है।'' उनका यह कहना कभी भी मीडिया के गले नहीं उतरा। अभी भी नहीं।


आज चौधरी चरण सिंह की 116 वीं जयंती है। उन्हें सादर नमन। उनकी कही यह बात आज भी याद आती है। जब हम देखते है कि सब नेता सिर्फ अख़बार में दिखते है जमीन पर नहीं दीखते है।

Next Story