बागपत

दाढ़ी काटकर उपनिरीक्षक इन्तसार अली जब आये तो एसपी बागपत ने किया बहाल

Shiv Kumar Mishra
24 Oct 2020 3:55 PM IST
दाढ़ी काटकर उपनिरीक्षक इन्तसार अली जब आये तो एसपी बागपत ने किया बहाल
x

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एसपी ने उप निरीक्षक इन्तसार अली को दाढ़ी रखने पर कई बार टोका लेकिन उन्होंने उनकी बात पर अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई इस बात से नाराज होकर एसपी ने उन्हें बीते दिनों सस्पेंड कर दिया जो मिडिया की बड़ी खबर बन गई.

इस पर एसपी ने कहा भी था अगर कोई कोर्ट जाएगा तो इस मामले में में जबाब देने में सक्षम हूँ वहीं कई अन्य लोंगों एन इसमें सरदार को लेकर भी बात कही. अब जाकर उप निरीक्षक इन्तसार अली ने दाढ़ी कटवाकर एसपी के सामने पेश हुए तो एसपी बागपत ने उन्हें ख़ुशी ख़ुशी बहाल कर दिया.

बागपत पुलिस के फेसबुक पेज पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि दाढ़ी'' काटकर निर्देशों का पालन करने के उपरान्त उपनिरीक्षक इन्तसार अली को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा निलंबन से बहाल किया गया.

Next Story