
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बागपत में दर्दनाक...
उत्तर प्रदेश
बागपत में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया शोक
Arun Mishra
21 Aug 2022 11:09 PM IST

x
मरने वालों में दंपत्ति समेत तीन बच्चे शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार में टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हुई। मरने वालों में दंपत्ति समेत तीन बच्चे शामिल हैं।
बाइक पर सवार डौला गांव के किसान फतेह मोहम्मद (35), उसकी गर्भवती पत्नी तबस्सुम (32), बेटी इलमा (8), इकरा (6), मायरा (2) की मौके पर ही मौत हो गई।
किसान फतेह मोहम्मद की सिवालखास में ससुराल है। फतेह मोहम्मद रविवार दोपहर को बाइक पर पत्नी व तीन बच्चियों को लेकर ससुराल में मिलवाने के लिए गया था। वहां से शाम को करीब साढ़े सात बजे वह वापस अपने गांव डौला लौट रहे थे। तभी बालैनी में टोल प्लाजा के पास एक कैंटर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी।
Next Story