Archived

यूपी : महिला कांग्रेस नेता मुन्नी बेगम की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

यूपी : महिला कांग्रेस नेता मुन्नी बेगम की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या
x
उत्तर प्रदेश के बागपत में महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर एक महिला कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला कांग्रेस नेता की हत्या से शहर में हडकम्प मच गया.


पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बागपत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केतीपुरा मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेता मुन्नी बेगम (50) को दो हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए.


उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. मुन्नी बेगम ने पिछले साल पार्षद का चुनाव लड़ा था. बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी को मामले की जाँच कर जल्द से जल्द हत्यारे जेल भेजे जाने की बात भी कही.



Next Story