उत्तर प्रदेश

UP में विकास दुबे के साथ एक और एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर

Arun Mishra
10 July 2020 1:10 PM IST
UP में विकास दुबे के साथ एक और एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर
x
बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश पन्ना यादव को मार गिराया गया है

उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक तरफ 5 लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे को एनकाउंटर में मारा गया। तो वहीं यूपी के ही बहराइच में 50 हजार के इनामी बदमाश पन्ना यादव को भी मुठभेड़ में गोली लगी है। बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश पन्ना यादव को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में घटनास्थल पर पन्ना यादव गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।

पन्ना यादव के खिलाफ गोरखपुर, महाराजगंज बाराबंकी,लखीमपुर खीरी, एवं आजमगढ़ में 3 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत थे। यह पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था एवं गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था।

पुलिस ने तमाम हथियार और सामान किया बरामद

मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पन्ना यादव के हमले के बाद आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जिसके बाद वह घायल हुआ था।



Next Story