- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बहराइच रिसिया थाने के...
x
स्वप्निल द्विवेदी
घर में हुई थी शराब पार्टी इस दौरान आपस मे भिड़े 8 सिपाहियों को एसपी ने निलंबित किया है. घटना 21 सितंबर की रात्रि की है, जिस मामले की जांच शुरू की गई. उसमें उक्त पुलिस कर्मी दोषी पाए गए है.
एसपी ने बताया कि थाना रिसिया पर तैनात आरक्षी महीप शुक्ला के आवास पर आयोजित पार्टी में शराब पीकर हंगामा करने, आपस में मारपीट करने तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को न देने के फलस्वरूप जनमानस में पुलिस की छवि खराब की गई. इस आरोप में आरक्षी 1- राजेश यादव 2- अमित यादव 3- अजय यादव 4- पंकज यादव 5- विनोद यादव 6- पवन यादव 7- अफजल अफजल खान एवं 8- महेश शुक्ला को निलंबित किया गया है, और इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है.
Next Story