उत्तर प्रदेश

आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने मासिक बैठक का किया आयोजन

Special Coverage News
8 Sept 2019 8:09 PM IST
आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने मासिक बैठक का किया आयोजन
x

रिपोर्ट- स्वप्निल द्विवेदी

बहराइच। आज दिनांक 8/09/2019 दिन रविवार को आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन बहराइच की मासिक बैठक का आयोजन सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर किया गया ,,इस बैठक में आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के आगामी 13 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई . सभी ने इस संबंध में अपने सुझाव रखे ,बैठक में पहुचे संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने कहा कि सभी सदस्यों को अब इस कार्यक्रम के लिए एकजुट हो जाना चाहिए .

संगठन के बहराइच जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों की ओर से संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व को ये आश्वाशन दिया की कार्यक्रम में बहराइच की टीम पूर्णतया सक्रिय रहते हुए तन मन धन से सहयोग करेगी ,बैठक में प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न की भी निंदा की गई.

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र, प्रदेश मंत्री आकाश जायसवाल , जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार शर्मा , महामंत्री परितोष वर्मा,कोषाध्यक्ष विपिन सिंह,उपाध्यक्ष सतेंद्र शुक्ला,उपाध्यक्ष अबु सहमा,प्रवक्ता मनीष शर्मा , जिला सचिव दिनेश शर्मा, मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव, जिला मंत्री अमरनाथ त्रिवेदी,अमित मदेशिया , अभिनव त्रिपाठी, अयोध्या प्रसाद तिवारी ,राकेश मौर्य आदि पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।

Next Story