- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP : बहराइच में भीषण...
उत्तर प्रदेश
UP : बहराइच में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार की मौत
Arun Mishra
23 Sept 2020 10:00 AM IST
x
गाड़ी में सवार 3 महिलाओं सहित एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सीतापुर-बहराइच हाईवे पर रामपुरवा चौकी के पास 10 लोगों से से भरी ईको कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार 3 महिलाओं सहित एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
सभी मृतक व घायल सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे और हरिद्वार से वापस आते वक्त उनकी गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी है. उधर हादसे पोअर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी घायलों को समुचित इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए है.
Next Story