- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अन्न रथ रसोई में सब्जी...
स्वप्निल द्विवेदी
बहराइच। हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित हारे का सहारा अन्न रथ में शहर के समाजसेवी श्री बजरंग लाल ड्रोलिया एवं उनकी धर्मपत्नी सीता देवी ड्रोलिया ने सब्जी काटने की आटोमेटिक मशीन दान की हैं।
ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि हारे का सहारा अन्न रथ लगातार कोरोना संक्रमित मरीज ,तीमारदारों की सेवा कर रहा हैं जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में भोजन तैयार होता हैं।जनपद के समाजसेवी श्री बजरंग लाल ड्रोलिया व उनकी धर्मपत्नी सीता देवी ड्रोलिया ने अन्न रथ रसोई में अभी कुछ दिन पहले ही रोटी मशीन भी दान किया था एक बार फिर ड्रोलिया दंपत्ति सहयोग में आगे आते हुए सब्जी काटने की मशीन दान किया।
बजरंग लाल ड्रोलिया ने कहा कि शास्त्रों में अन्न दान महा दान बताया गया हैं टीम अन्न रथ लगातार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहा हैं ऐसे पुनीत कार्य मे सहयोग करके बड़ा आत्मसंतुष्टि मिलती हैं।समाजसेवी संदीप मित्तल ने बताया कि इस मशीन के आने से लोंगो की सेवा में और इजाफा होगा।
आपको बता दे अन्न रथ कई सालों से गरीबो और लोगो को सिर्फ 5 रूपये में भोजन उप्लब्ध कराता है।