- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जब नाग की मौत से...
उत्तर प्रदेश
जब नाग की मौत से गुस्साई नागिन ने 31 को डसा, 1 की मौत
Swapnil Dwivedi
7 Aug 2020 7:55 AM IST
x
यूपी बहराइच जिले में एक नागिन ने ३१ लोंगों को डस लिया जिसमें एक की मौत भी हो गई
स्वप्निल द्विवेदी
बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव इन दिनों चर्चा में है। नागपंचमी के दिन लहोरे बाबा आश्रम के पास विचरण कर रहे नाग को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला था। इसके बाद गुस्साई नागिन ने गांव के 31 लोगों को डस लिया। इसमें एक की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के चिलबिला के राधेश्याम, परमा देवी, जगरानी, रजनेश, झल्ले, मुहम्मद समी, मनोज, देवी, सरस्वती, सूबेदार, मायावती, मीना, मुनीश समेत 30 लोगों को पहले ही नागिन काट चुकी है। इसमें मुनीश की मौत हो चुकी है। गुरुवार को पूजा को भी नागिन ने डस लिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।नागिन के प्रकोप से गांव के लोग दहशतजदा हैं। गांव के भगीरथ व भीखू ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर वे लोग चितित हैं।
Next Story