उत्तर प्रदेश

यूपी में बड़ा हादसा : बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 जख्मी

Arun Mishra
30 Nov 2022 11:06 AM IST
यूपी में बड़ा हादसा : बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 जख्मी
x
बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग जख्मी हो गए हैं। एसएचओ राजेश सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया, घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना बहराइच के जरवल इलाके के तप्पे सिपाह इलाके की है।

लखनऊ से बहराइच जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ। कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। हादसे की शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी।

बस में लगभग 40 यात्री सवार थे

मरने वालों में सभी पुरुष हैं। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। वहीं, घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

Next Story