उत्तर प्रदेश

लाकडाउन के दौरान मानवता की पेश की मिसाल, बहराइच जिले के दरोगा अजय तिवारी ने खिलाया लंगूरों को भोजन

Shiv Kumar Mishra
29 April 2020 9:12 AM IST
लाकडाउन के दौरान मानवता की पेश की मिसाल, बहराइच जिले के दरोगा अजय तिवारी ने खिलाया लंगूरों को भोजन
x
अगर आपके घर दरवाजे पर कोई भी जानवर आता है तो आप लोग उसको भी खाने को दे।

रिपोर्ट-स्वप्निल द्विवेदी

बहराइच। जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस से पूरा देश ही नही सारा विश्व लाकडाउन की वजह से जूझ रहा है. कोई भी सामाजिक संस्था इन भूखे जानवरो का पेट नहीं भरने आयी. तब इस दौरान बहराइच के मिहीपुरवा चौकी के दरोगा अजय तिवारी इन जानवरों के लिए मिसाल पेश की और उन्होंने इन सभी जानवरो को अपने हाथों से बिस्किट,चना, और भी चीजे खाने के लिए दी, चाहे वो बन्दर हो और चाहे गाय.

अजय तिवारी का कहना है, मनुष्य को भूख लगेगी तो वो तो बोल कर मांग सकता है, मगर ये जानवर बिचारे क्या करेंगे. जब लोग सड़क पर निकलते थे तो जानवारो को लोग कुछ न कुछ दे दिया करते थे. आज जहाँ सभी लोग अपने घर में है, तो इन लोगो को कौन देगा? इसलिए हम हमेशा कोसिस करते है, कि मनुष्य के साथ साथ जानवरो को भी भूखा न रहने दे, और लोगो से यही कहना चाहूंगा, जो लोग भी है, अगर आपके घर दरवाजे पर कोई भी जानवर आता है तो आप लोग उसको भी खाने को दे.

देखिये वीडियो



Next Story