उत्तर प्रदेश

प्राथमिक विद्यालय में लगातार चोरों का आतंक जारी

Desk Editor
19 Sept 2022 4:29 PM IST
प्राथमिक विद्यालय में लगातार चोरों का आतंक जारी
x

बहराइच थाना बौंडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमवा तेतारपुर मे प्रथमिक विद्यालय में पिछले कई सालों से चल रहा चोरों का आतंक आज फिर चोरों ने किया हाथ साफ प्रथामिक विद्यालय अमवा तेतारपुर में किचन का ताला तोड़कर दो भगोना व अन्य सामान उठा ले गए बेखौफ चोर बौंडी पुलिस की बड़ी लापरवाही कई बार थाने में एप्लीकेशन देकर अवगत कराया गया है

लेकिन थाने से कोई कार्यवाही नहीं होती है सवाल यह उठ रहा है जहां एक तरफ डायल 112 रात दिन क्षेत्र में चलते रहते हैं इसके बावजूद भी थाना बौंडी पुलिस बेखौफ चोरों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है मंदिर मस्जिद से बढ़कर स्थान कहा जाने वाला प्राथमिक विद्यालय भी अब नहीं है

सुरक्षित आए दिन चोर अपना हाथ साफ करते रहते हैं इसके बावजूद भी थाना बौंडी पुलिस के हाथ खाली रहता है जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कितना भी बड़ा दावा क्यों ना करें कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए लेकिन यह दावा थाना बौंडी में झूठा साबित हो रहा है

Next Story