उत्तर प्रदेश

मशहूर सर्जन ने रकम ना मिलने पर पेट में छोड़ दी कॉटन

Swapnil Dwivedi
26 Aug 2020 6:51 PM IST
मशहूर सर्जन ने रकम ना मिलने पर पेट में छोड़ दी कॉटन
x

प्रियंका पाल

बहराइच के मशहूर सर्जन डॉ.सर्वेश शुक्ला पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। डाक्टर पर एक युवक का ऑपरेशन कर पेट में कॉटन छोड़ने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन के लिये डाक्टर ने दो लाख रुपये की डिमांड की थी। लेकिन रकम ना मिलने पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है।

जब आपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो गंभीर हालत में पीड़ित मरीज को जबरन लखनऊ रेफर किया गया। लखनऊ में इलाज के दौरान डाक्टर द्वारा लीवर डैमेज करने का खुलासा हुआ।

इसके बाद पीड़ित के भाई की शिकायत पर कोतवाली देहात में डॉक्टर सर्वेश शुक्ला पर एफआईआर दर्ज की गई। ये पूरा मामला बद्री प्रसाद मेमोरियल अस्पताल का है।

इस निजी अस्पताल में आरोपी डॉक्टर ने शहर के सलारगंज निवासी प्रमोद श्रीवास्तव नाम के युवक का पथरी का ऑपरेशन किया था।

Next Story