उत्तर प्रदेश

ट्रक और ट्रेवलर में भीषण टक्कर,हादसे में पांच लोगों की मौत

Swapnil Dwivedi
31 Aug 2020 10:28 AM IST
ट्रक और ट्रेवलर में भीषण टक्कर,हादसे में पांच लोगों की मौत
x

बहराइच। स्वप्निल द्विवेदीआज प्रातः लगभग 5:30 बजे थाना पयागपुर के सुकईपुरवा चौराहा अंतर्गत लालपुर ग्राम सभा के पास बिहार के सिवान से पंजाब स्थित अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी HR 37D 4630 अपनी बाईं ओर सड़क के किनारे खड़ी UP 42 BT 6190 ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आई।

इनमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई तथा शेष 3 सीएचसी पयागपुर में उपचार के दौरान मृत हो गए शेष घायलों को सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच इलाज हेतु रवाना किया गया है। सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।

मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी पयागपुर थानाध्यक्ष सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है तथा जिला अस्पताल में क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रभारी निरीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस बल की देखरेख में इलाज जारी है।

Next Story