उत्तर प्रदेश

5 किलो 87 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ़्तार

Special Coverage News
13 Aug 2019 3:02 PM IST
5 किलो 87 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ़्तार
x

जनपद में अपराधों की रोकथाम वह मुकदमों में वांछित चल रहे अभियुक्तों वारंटीओ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा जनपद के एसपी स्पेशल टीम व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बी सी दूबे के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसिया प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल नंबर UP 46 E 4504 से राष्ट्र नेपाल की तरफ से मोतीपुर रोड जा रहे हैं.

जिस सूचना पर तत्काल ग्राम रामकरन पुरवा के पास पहुंचे तथा घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ लिया गया. मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ के दौरान अपना नाम हसन अली पुत्र बच्चन नि0 हल्लजोत कोतवाली भिन्गा जनपद श्रावस्ती, धनीराम पुत्र कृपाराम निवासी मणिपुर वा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती की वाहन जामा तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिट्ठू बैग में से क्रमशः 2.527-2.560 किलोग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान कोतवाली भिनगा के खरगौरा मोड़ तथा थाना सिरसिया के चिलहरिया मोड़ , चौलाही, निर्मल नगर में हुई चोरी में शामिल होना भी स्वीकार करते हुए उक्त चोरी के माल की बरामदगी किया गया.

Next Story