- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बलिया
- /
- एक शख्स खस्ताहाल सड़क...
बलिया
एक शख्स खस्ताहाल सड़क पर अपना दर्द बता रहा था उसी दौरान गड्डे में ई - रिक्शा पलट गया जानिए अजीबो-गरीब घटना
Desk Editor
16 Sept 2022 11:39 AM IST
x
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक अजीबोगरीब कारनामे का विडियो वायरल हो रहा है । जहां एक शख्स कैमरे पर खस्ताहाल सड़क पर अपना दर्द बता रहा था तभी उसके पीछे गड्ढे में एक ई - रिक्शा पलट गया ।वायरल विडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह विडियो बलिया जनपद के बलिया - बाँसडीह मार्ग का है।
जहां सड़क किनारे एक बड़ा गड्ढा बना हुआ था । जिसमें आए दिन ई - रिक्शा पलटने की घटनाएं हुआ करती थी । स्थानीय शख्स कैमरे पर सड़क की दुर्दशा बता रहा था । तभी उसके पीछे उसी गड्ढे में ई - रिक्शा पलट गया । जिसका विडियो अब सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है ।
हालांकि विडीयो वायरल होने के बाद विभाग नें बुधवार को गड्ढे को भर दिया वायरल विडियो 13 सितम्बर का बताया जा रहा है
Next Story