बलिया

UP : बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना से मौत, लखनऊ पीजीआई में थे भर्ती

Arun Mishra
4 Jan 2021 10:40 AM IST
UP : बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल की कोरोना से मौत, लखनऊ पीजीआई में थे भर्ती
x

फाइल फोटो : डॉ. जितेंद्र पाल, सीएमओ बलिया

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जितेंद्र पाल 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

बलिया : इस वक़्त कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. तमाम बड़े नेता, अभिनेता और अधिकारी अब तक इसकी चपेट में आने से इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इसी तरह यूपी के जनपद बलिया के सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल ने रविवार रात लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांसें लीं। सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल कोरोना पॉजिटिव थे। निधन की सूचना से डाॅक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोरोना की तमाम व्यवस्थाओं की कमान संभालने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जितेंद्र पाल 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इस बात की जानकारी होते ही विभाग में खलबली मच गई। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उनका बलिया में ही उपचार चल रहा था लेकिन 29 दिसंबर को अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा। इसके बाद वह पीजीआई लखनऊ के लिए निकल गए। पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी इलाज चला रहा था पर रविवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। संतकबीरनगर निवासी सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल ने कोरोना काल में ही बलिया का कार्यभार संभाला था।



Next Story